
नीचे दिया गया विवरण एक मिर्गी के रोगी का है जिसकी उमर १७ साल की है / इसको मिर्गी का दौरा पिछले सात साल से आ रहा है / इसके पिता एक एलोपैथी के चिकित्सक हैं / एलोपैथी का बेहतर और अच्छे से अच्छा इलाज कराने के बाद भी इस लड़्के को मिर्गी का दौरा लगातार आता रहा / कई शहरों और देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा सनस्थानों मे इलाज कराने के बाद भी इसको मिर्गी का दौरा लगातार आता रहा और ठीक नही हुआ / …